एकादशी पर तुलसी के उपाय से होंगी मां लक्ष्मी प्रसन्न || Vaibhav Vyas


 
एकादशी पर तुलसी के उपाय से होंगी मां लक्ष्मी प्रसन्न

एकादशी पर तुलसी के उपाय से होंगी मां लक्ष्मी प्रसन्न सनातन धर्म में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को खास माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति के लिए तुलसी से जुड़े उपाय भी करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, देवशयनी एकादशी पर तुलसी के उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। साथ ही धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत- 05 जुलाई को शाम 06 बजकर 58 मिनट पर आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन- 06 जुलाई को शाम 09 बजकर 14 मिनट पर इस बार देवशयनी एकादशी 06 जुलाई को मनाई जाएगी। धन से जुड़ी समस्या होगी दूर- आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के उपाय करना बेहद फलदायी साबित होता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पत्तों को लाल या पीले कपड़े में बांध दें। इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और हमेशा धन से तिजोरी भरी रहती है। वैवाहिक जीवन होगा खुशियों से भरा- देवशयनी एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। इस दौरान व्रत कथा का पाठ करें और प्रभु को फल एवं मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से रुके हुए काम पूरे होते हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है। घर में होगा मां लक्ष्मी का आगमन- घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करें। मां तुलसी की आरती करें। जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इस उपाय को सच्चे मन से करने से नकारात्मकता से छुटकारा मिलता है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे करें मां तुलसी को प्रसन्न- देवशयनी एकादशी पर तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी अर्पित करें, क्योंकि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या दूर होती है।

Comments