विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा से होगी मनोकामनाएं पूर्ण || Vaibhav Vyas


 
विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा से होगी मनोकामनाएं पूर्ण 

विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा से होगी मनोकामनाएं पूर्ण सनातन धर्म में भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य देव के रूप में जाना जाता है। क्योंकि किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत करने से पहले गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर भक्त पूरी श्रद्धा के साथ व्रत रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह दिन गणपति जी का आशीर्वाद पाने के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा शुभ मुहूर्त में करने से गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।  माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि 1 फरवरी 2025 को सुबह 11.38 पर शुरू होगी और 2 फरवरी 2025 को सुबह 9.14 मिनट पर इसका समापन होगा। पूजा मुहूर्त - सुबह 11.38 - दोपहर 1.40 तक। विनायक चतुर्थी पूजा विधि- विनायक चतुर्थी के दिन सुबह उठे और दिन की शुरुआत गणेश जी के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब मंदिर की सफाई करें और गंगाजल छिड़ककर को शुद्ध करें। इसके बाद चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की प्रतिमा को विराजमान करें। इसके बाद गणपति बप्पा को फल, फूल, धूप समेत आदि चीजें अर्पित करें। अब दीपक जलाकर गणेश चलीसा का पाठ और आरती करें। अंत में  सुख, समृद्धि और धन वृद्धि की कामना करें। इसके बाद भगवान को प्रिय चीजों का भोग लगाएं और लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

Comments