सावन सोमवार को शिव जी पर अर्पित करें अलग-अलग चीजें
सावन सोमवार को शिव जी पर अर्पित करें अलग-अलग चीजें सोमवार को क्या चढ़ायें? सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव जी पर कोई विशेष वस्तु अर्पित की जाती है, उसे शिव मुटठी कहते है। पहला सोमवार- एक मुटठी कच्चे चावल चढ़ाने से लाभ होता है। दूसरा सोमवार- एक मुटठी सफेद तिल चढ़ायें। तीसरा सोमवार- एक मुटठी हरी वाली खड़ी मूंग चढ़ायें। चौथा सोमवार- एक मुटठी जौ आर्पित करें। पांचवा सोमवार- एक मुटठी बेसन का सेतुआ चढ़ायें। नोट- यदि सावन में पांच सोमवार न पड़े तो अन्तिम सोमवार को दो मुटठी सूखे मेवा व मीठे का भोग चढ़ायें। सावन महीने के हर दिन पूजन करने का भिन्न-2 फल मिलने वाला रहता है। रविवार- रविवार के दिन शिव जी का विधिवत पूजन करने से सन्तान का विकास एंव पाप का नाश होगा। सोमवार- इस दिन शिव जी का पूजन करने से घर की स्त्रियॉ स्वस्थ रहेंगी और धन का लाभ होगा। मंगलवार- इस दिन शंकर जी का पूजन करने से शरीर निरोग होगा एंव भाईयों का आपस में प्रेम बढ़ेगा। सावन महीने के हर दिन पूजन करने का भिन्न-2 फल मिलता है। बुधवार- इस दिन शंकर जी का पूजन करने से बुद्धि का विकास होगा और सन्तान का पढ़ाई में मन लगेगा। गुरूवार- इस दिन भोले बाबा का पूजन करने से पुत्र-पौत्रादि में वृद्धि होगा व आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शुक्रवार- इस दिन शंकर जी का पूजन करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आयेगी एंव भौतिक संसाधनों की वृद्धि होगी। शनिवार- इस दिन महादेव जी का पूजन करने से रूके हुये कार्य बनेंगे तथा शत्रुओं का दमन होगा।

Comments
Post a Comment