निर्जला एकादशी व्रत देगा सुख-समृद्धि
निर्जला एकादशी व्रत देगा सुख-समृद्धि साल की सभी एकादशी तिथि में से निर्जला एकादशी व्रत को बेहद महत्वपूर्ण और कठिन माना जाता है। क्योंकि इस व्रत को भोजन और पानी के बिना किया जाता है। निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। धार्मिक मत है कि प्रभु की पूजा करने से जातक को जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 17 जून को सुबह 04 बजकर 43 मिनट से होगी। वहीं इस तिथि का समापन 18 जून को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदयातिथि का अधिक महत्व है। ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत 18 जून को किया जाएगा। निर्जला एकादशी पूजा विधि- निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर पीले वस्त्र धारण करें। क्योंकि भगवान विष्णु को पीला रंग प्रिय है। इसके बाद मंदिर की सफाई कर चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजमान करें। भगवान विष्णु को पीले रंग का फूल, फल, हल्दी, अक्षत, चंदन, खीर आदि चीजें अर्पित करें और मां लक्ष्मी को श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं। दीपक जलाकर आरती करें। प्रभु के मंत्रो का जाप और विष्णु चालीसा का पाठ करें। इसके बाद व्रत कथा का पाठ करें। अंत में मिठाई और केले का भोग लगाएं। इस दिन श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में भोजन, वस्त्र और धन का दान करें। निर्जला एकादशी के दिन किसी भी तीर्थ स्थान पर स्नान करना शुभ फलदायी माना गया है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा गया है, जिसका शास्त्रों में बहुत अधिक महात्म्य बताया गया है। इसी कारण इस दिन गंगा स्नान करके वहां पर जप-तप-ध्यान के साथ ही साथ दान-पुण्य करने से शीघ्र फल मिलने वाला रहता है। निर्जला एकादशी पर ग्रहों का शुभ योग बनने के कारण गंगा स्नान का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। मान्यताओं के अनुसार केवल मात्र गंगा स्नान करने से ही जीवन में चल रही समस्याओं का निराकरण होने वाला रहता है। इस दिन कम समय में की गई पूजा-आराधना बहुत अधिक फल देने वाली मानी गई है। इस व्रत को निर्जल करने से अधिक पुण्य की प्राप्ति होने वाली रहती है। व्रत तो निर्जल करना चाहिए साथ ही जल का दान करने से अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होने वाली रहती है।

Comments
Post a Comment