पूर्णिमा पर किए उपायों से होगी धन वर्षा || Vaibhav Vyas

पूर्णिमा पर किए उपायों से होगी धन वर्षा  


पूर्णिमा पर किए उपायों से होगी धन वर्षा शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा को बहुत ही खास माना गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी या किसी तीर्थ स्थान पर स्नान और दान के साथ पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। पूर्णिमा की तिथि को मां लक्ष्मी और चंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए सबसे शुभ मानी जाती है। इस दिन धन वृद्धि के उपाय बहुत ही फलित होते हैं। वैशाख मास की पूर्णिमा साल की कुछ उन विशेष पूर्णिमा तिथियों में से एक है जिन पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन वर्षा करती हैं। वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न मुद्रा में रहती हैं और इस दिन भक्तों को मां लक्ष्मी की कृपा का लाभ प्राप्त होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से जुड़े कुछ उपाय करने से उनकी कृपा शीघ्र ही प्राप्त होती है और आपके घर में सुख शांति व समृद्धि स्थापित होती है। वैशाख पूर्णिमा का दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। इस पूजा में 11 पीली कौडिय़ां मां लक्ष्मी को अर्पित करें। अगर आपके पास पीली कौड़ी नहीं हैं तो सफेद कौडिय़ों में भी हल्दी लगाकर उनका प्रयोग कर सकते हैं। इन कौडिय़ों को मां लक्ष्मी को अर्पित करें और उसके बाद अगले दिन इन कौडिय़ों को अपनी तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर रख लें। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती। मां लक्ष्मी को दूध, मखाने और केसर की बनी खीर सबसे प्रिय होती है। वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद स्वच्छता के साथ दूध, मखाने और केसर की खीर बनाएं और इसे रात में सोने से पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें। अगले दिन स्नान करने के बाद स्वयं इस खीर को प्रसाद के रूप में खाएं और परिवार के बाकी लोगों को भी प्रसाद के रूप में खिलाएं। अगर आपका बिजनस सही नहीं चल रहा है और आपको काफी मेहनत के बाद भी व्यापार में सफलता नहीं मिल पा रही है तो वैशाख पूर्णिमा पर इस उपाय को आजमाकर देखिए। अपनी दुकान या फिर जहां पर आपका बिजनस स्थापित है वहां के पूजास्थल में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के पास गोमती चक्र पूर्ण विधान के साथ स्थापित करें। उसके बाद वहां लाल आसन पर बैठकर कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। पूजा के अगले दिन इस गोमती चक्र को घर में या फिर अपनी दुकान में धन के साथ रख दें। ऐसा करने से आपका काम धंधा फिर से पटरी पर आ जाएगा और संपन्नता बढ़ेगी। वैशाख पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सबसे पहले तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें हल्दी डालकर मुख्य द्वार के दोनों ओर यह जल छिड़कें। इसके साथ ही वैशाख पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी माता के मंदिर में झाड़ू का दान जरूर करना चाहिए। इससे धन-संपदा बढ़ती है और मां लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं।

Comments