बजरंग बाण पाठ के फायदे || Vaibhav Vyas

बजरंग बाण पाठ के फायदे  


बजरंग बाण पाठ के फायदे हनुमान जी की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता पाने हेतु मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। इससे कुंडली में मंगल बली होता है। कुंडली में मंगल मजबूत होने से नौकरी के भी प्रबल योग बनते है। हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ किया जाए तो साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होने वाली रहती है। बजरंग बाण पाठ करने के फायदे- - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंग बाण के पाठ से जातक की शक्ति बढ़ती है। इसके करने से शत्रु इन पर हावी नहीं होते। - सुबह बजरंग बाण का पाठ, आटे के दीये में लाल बत्ती (मौली) जलाने से ग्रह दोष में कमी आती है। - अगर शनि, राहु, केतु जैसे ग्रहों की दशा, महादशा चल रही हो तो उड़द दाल के 21 बड़े एक लाल धागे में माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाकर हनुमान बाबा के सामने, तिल के तेल का दीपक जलाकर तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। बहुत सी परेशानीयां दूर होंगी। - मंगलवार को कदली या बड़ वृक्ष के नीचे बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह की बाधा खत्म का शमन होता है। यहां तक की इस पाठ से तलाक तक का योग टल सकता है। - हनुमानजी को 21 पान के पत्ते की माला चढ़ाते हुए पांच बार बजरंग बाण का पाठ नित्य (नित्य नहीं तो ंमंगलवार को खासकर) शाम को कर लिया जाए तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। - प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करने से मंगल ग्रह  के कारण उत्पन्न दोष तथा होने वाले रोग से मुक्ति मिलती है। - नित्य बजरंग बाण का पाठ करने से दवा जल्दी असर करती है। - नौकरी में परेशानी हो तो बजरंग बाण का पाठ मंगलवार की रात में तारा दर्शन करने के बाद करें। साथ ही मंगलवार का व्रत रखे। - घर में वास्तु दोष दूर करने के लिए तीन बार बजरंग बाण का पाठ नित्य करना चाहिए।

Comments