माघ माह में किए उपायों से मिलती सुख-समृद्धि || Vaibhav Vyas


माघ माह में किए उपायों से मिलती सुख-समृद्धि  

माघ माह में किए उपायों से मिलती सुख-समृद्धि सनातन धर्म में प्रत्येक महीने का विशेष महत्व है। माघ माह बेहद पवित्र महीना माना जाता है। इस माह में स्नान, दान, व्रत और तप करने का खास महत्व है। मान्यता के अनुसार, माघ महीने में भगवान विष्णु, भगवान श्री कृष्ण, सूर्य देव और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से साधक को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक मत है कि इस माह में कुछ खास उपाय करने से इंसान को जीवन में आ रही परेशानियों से निजात मिलती है। माघ माह के उपाय -माघ माह के शनिवार को काली उड़द और काले तिल को कपड़े में बांधकर गरीब व्यक्ति को दान में दें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से साधक को भगवान शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। -माघ माह में प्रतिदिन शिवलिंग का काले तिल और जल से अभिषेक करें। इस दौरान निम्न मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को रोग से छुटकारा मिलता है। ऊँ नम: शिवाय -माघ माह में रोजाना तुलसी के पास दीपक जलाकर उनकी पूजा करें। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े दान करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। -अगर आपकी तिजोरी में धन नहीं टिकता है, तो ऐसे में काले तिल को परिवार के सभी लोगों के ऊपर से सात बार उतारे और इसे घर की उत्तर दिशा में फेंक दें। मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक नुकसान नहीं होता है और धन का लाभ मिलता है। - माघ महीने में पीपल की पूजा करने से श्री विष्णु हरि की कृपा मिलती है। इस महीने सुबह सुबह पीपल में जल अर्पित करने और संध्या समय पीपल पर घी का दीपक जलाने से समस्याओं का निवारण होकर सुख-समृद्धि का वास होने लगता है।

Comments