पूर्णिमा पर किए उपाय शीघ्र फलदायी || Vaibhav Vyas


पूर्णिमा पर किए उपाय शीघ्र फलदायी 

पूर्णिमा पर किए उपाय शीघ्र फलदायी मान्यता है कि पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की पूजा-आराधना से भक्त की सारी मनोकामना पूर्ण होती है। पूर्णिमा के दिन किसी नदी-सरोवर या संगम तीर्थ स्थल पर स्नान करना शुभ फलदायी रहता है। अगर इस दिन तीर्थ स्थल पर स्नान संभव नहीं हो तो अपने घर पर ही स्नान करते समय पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करना चाहिए। स्नान पश्चात विष्णु भगवान की विधिविध पूजा-अर्चना के साथ माता लक्ष्मी की भी आराधना करनी चाहिए, जिससे धन संबंधी समस्याओं का शीघ्र निदान होने वाला रहता है। इस दिन जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान-पुण्य करना चाहिए साथ ही जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाके यथाशक्ति दान-दक्षिणा देने से पुण्य फलों की प्राप्ति होने वाली रहती है। पूर्णिमा पर यदि कुछ सरल उपाय कर लिए जाएं तो ग्रह दोष से तो मुक्ति मिलती है साथ ही भाग्य सहायक हो जाता है और रुके काम चल पड़ते हैं। पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और दान किया जाए तो 32 गुना फल की प्राप्ति होती है। वहीं, कुछ ऐसे उपाय हैं जो पूर्णिमा पर कर लिए जाएं तो ग्रह दोष से मुक्ति और कार्यों की विघ्नता दूर होकर शुभ और शीघ्र फलदायी परिणाम मिलने वाले रहते हैं। पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय- पूर्णिमा के दिन पूजा स्थल पर घी का दीपक अवश्य जलाएं। उस दीपक में दो लौंग डाल दें। साथ ही लाल कपड़े में चार लौंग डालकर माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु के समक्ष रख दें और कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। उस दिन कनकधारा स्तोत्र पाठ का करना काफी महत्वपूर्ण होता है, इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वहीं, पूजा समाप्ति के बाद लाल कपड़े में बंद लॉन्ग को धन स्थान, अलमारी या तिजोरी में रख दें। इससे वर्ष पर्यन्त निर्धनता नहीं सताएगी. माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी। ग्रह दोष के लिए करें यह काम- वहीं, अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष हैं तो पूर्णिमा के दिन पीपल पेड़ में गंगाजल में तुलसी का पत्ता, कच्चा दूध डालकर अर्पण करें। साथ ही विष्णु भगवान के सहस्त्रनाम का जाप करें। पीपल पेड़ की 108 बार परिक्रमा करें, इससे जीवन में सारे ग्रह दोष समाप्त हो जाएंगे और आपको सुख-समृद्धि का वास बनने लगता है।

Comments