मास शिवरात्रि पर बन रहे विशेष संयोग || Vaibhav Vyas


मास शिवरात्रि पर बन रहे विशेष संयोग 

 मास शिवरात्रि पर बन रहे विशेष संयोग सावन अधिक मास की शिवरात्रि 14 अगस्त दिन सोमवार को है। इस बार अधिक मास शिवरात्रि के दिन सावन सोमवार व्रत का सुंदर संयोग बना है। इस दिन आप उपवास रखकर दोनों ही व्रतों का पुण्य फल पा सकते हैं। अधिक मास की शिवरात्रि के लिए आवश्यक चतुर्दशी तिथि 14 अगस्त सोमवार को सुबह 10.25 बजे से 15 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12.42 बजे तक है। अधिक मास शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12.02 बजे से देर रात 12.48 बजे तक है। अधिक मास शिवरात्रि पर आप आसान ज्योतिष उपायों को करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं। इससे आपका घर धन, सुख और समृद्धि से भर जाएगा। शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 11.07 बजे से 15 अगस्त को सुबह 05.50 बजे तक है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए शिवरात्रि के उपाय सफल सिद्ध होंगे। आमदनी बढ़ाने के लिए- यदि आपकी इनकम नहीं बढ़ रही है, इसके कारण आर्थिक स्थिति कमजोर बनी हुई है तो शिवरात्रि के दिन अपने घर के पूजा स्थान पर पारद के शिवलिंग की स्थापना कराएं। किसी अच्छे जानकार पंडित जी से उस शिवलिंग की पूजा कराएं। उसके बाद स्वयं प्रतिदिन उस पारद शिवलिंग की पूजा करें। ऐसा करने से शिव कृपा प्राप्त होगी और आपकी इनकम बढऩे लगेगी। विवाह और सुखी दांपत्य के लिए- किन्हीं कारणों से आपके विवाह में देरी हो रही है तो शिवरात्रि के दिन गाय के दूध में केसर मिला लें। फिर ओम नम: शिवाय मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय से आपके विवाह का योग बनेगा। जिनके दांपत्य जीवन में कोई समस्या है तो वह दूर होगी। सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होगा।  मनोकामना पूर्ति के लिए- आपकी कोई विशेष मनोकामना है, जो पूर्ण नहीं हुई है तो आप शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करें। 21 बेलपत्र लेकर उसे अच्छे से साफ कर लें। फिर लाल चंदन से उस पर ओम नम: शिवाय लिख दें। इस मंत्र का जाप करते हुए एक-एक बेलपत्र शिवजी को चढ़ाएं। बेलपत्र का चिकना सतह शिवलिंग से स्पर्श कराना है। धन-संपत्ति पाने के लिए- शिवरात्रि के दिन रात्रि प्रहर के मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ का ध्यान करें। फिर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करते हुए एक धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाएं। मंत्र जाप करते रहें। पूजा के बाद उस धतूरे को कपड़े में बांध कर धन स्थान पर रख दें। संतान प्राप्ति के लिए- पुत्र प्राप्ति के लिए शिवरात्रि पर पानी में शक्कर डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इसके अलावा आटे से 11 शिवलिंग बना लें फिर विधिपूर्वक उनका 11 बार जल से अभिषेक करें। इससे संतान सुख मिलता है।

Comments