मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं होते हैं? || Vaibhav Vyas


  मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं होते हैं? 

मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं होते हैं? कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें उनकी मेहनत का मनचाहा फल नहीं मिल पा रहा है। वे जितनी प्रशंसा और पैसे के हकदार हैं वह नहीं मिल पा रही है तो उन लोगों के लिए हम लाए हैं अचूक उपाय। इस उपाय को घर के मंदिर में या बाहर के मंदिर में चुपचाप ये चीज रख दीजिये, जिससे आपको आपकी मेहनत का मनचाहा फल मिलने के साथ आर्थिक प्रगति भी दिखाई देने लगेगी। आपको करना यह है कि 1 रुपए का सिक्का, कपास, चांदी का चौकोर टुकड़ा, सफेद रूमाल और तांबे के छोटे से कलश में से कोई एक सामग्री लेनी है और उसे चावल के साथ चुपचाप घर के मंदिर में या बाहर किसी भी मंदिर में चुपचाप रख देना है।.किसी भी कार्य को करने के लिए मन में श्रद्धा और विश्वास का होना जरूरी होता है, उसी श्रद्धा और विश्वास का परिणाम ही कार्य को पूर्ण करने वाला होता है। इसलिए ऐसा करने से पूर्व मन में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास का भाव रखकर निम्नलिखित उपाय किए जाएं तो अवश्य सफलता मिलने वाली रहती है। कैसे रखें- 1. अगर आप सिक्के का चयन करते हैं तो 1 रुपये का सिक्का 1 मु_ी चावल के साथ हथेली में लें और अपनी परेशानी बोलकर मंदिर के किसी सुरक्षित कोने में चुपचाप रख दीजिए। 2. अगर कपास का चयन करते हैं तो कपास के साथ चावल तो रखें ही पर शक्कर के कुछ  दाने भी लेकर चुपचाप मंदिर में रखें। 3. अगर संभव हो तो चांदी का बहुत छोटा सा चौकोर टुकड़ा भी फूल और चावल के बीच में छुपाकर मंदिर में रख सकते हैं।  4. सफेद रूमाल में चावल लपेटकर एक सुपारी के साथ मंदिर में चुपचाप रख दें। 5. आप चाहें तो तांबे का सबसे छोटा कलश खरीदें और उसमें चावल भर कर मंदिर में चुपचाप रख दें। आप इन 5 में से कोई 1 भी उपाय आजमा सकते हैं, नतीजे चमत्कृत करने वाले मिलने लगेंगे और आप देखेंगे कि आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलने लगेगा।

Comments