गुप्त नवरात्रि पर मां की आराधना || Vaibhav Vyas


गुप्त नवरात्रि पर मां की आराधना 

 गुप्त नवरात्रि पर मां की आराधना से होगी बाधाएं दूर मनचाहा जीवनसाथ पाने की कामना है तो गुप्त नवरात्रि में कुछ खास उपाय करने से आपकी राह आसान बन सकती है। गुप्त नवरात्रि के में मां की आराधना के साथ-साथ कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन की तमाम समस्याएं दूर करने में असरदार हैं। मनचाहा जीवनसाथी - मनपसंद जीवनसाथी के साथ शादी में परेशानियां आ रही हैं तो गुप्त नवरात्रि की अष्टमी पर मां दुर्गा को नौ लाल रंग के फूल, एक सिक्का, नारियल लाल कपड़े में बांधकर ऊँ श्रीं वर प्रदाय श्री नम: मंत्र का जप करें, फिर देवी को ये अर्पित करें। इससे शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे। विवाह में विलंब - गुप्त नवरात्रि में गुरुवार के दिन मां कात्यायनी का स्मरण कर 11 हल्दी की गांठ चढ़ाएं। देवी को शहदा का भोग लगाएं और पूजा करें. फिर ऊँ कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी। नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।। मंत्र का एक माला जाप करें। नवरात्रि के बाद ये हल्दी की गांठ अपने पास रख लें। विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है। शत्रु बाधा - शत्रु हर काम में बाधा डाल रहा है तो गुप्त नवरात्रि में देवी के मंदिर में जाकर घी का दीपक लगाएं और ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे का 11 माला जाप करें। मान्यता है ये मंत्र हर बाधा से व्यक्ति को बचाता है। लक्ष्मी की कृपा - नवरात्र में जरूरतमंदों और गरीबों को काले तिल दान करें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपके घर पर धन की वर्षा होगी। धन लाभ के लिए - हाथ में पैसा नहीं टिक रहा तो गुप्त नवरात्रि में रोजाना सुबह पीपल के पत्ते पर राम लिखें और उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इससे धन लाभ होगा। मनोकामना पूर्ति- मनोकामना की पूर्ति के लिए गुप्त नवरात्रि से शुरू करते हुए प्रतिदिन सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करते रहने से मां के आशीर्वाद से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली मानी गई है।

Comments