माघ पूर्णिमा के दिन करें मां लक्ष्मी की उपासना || Vaibhav Vyas


 माघ पूर्णिमा के दिन करें मां लक्ष्मी की उपासना

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन माघ पूर्णिमा व्रत रखा जाता है। पूर्णिमा तिथि को हिन्दू महीने का अंतिम दिन भी कहा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 05 फरवरी 2023, रविवार के दिन है। माघ पूर्णिमा व्रत के दिन माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है। इस विशेष दिन पर पवित्र नदियों में स्नान, दान और पूजा-पाठ से भी भक्तों को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस दिन साधकों को कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए। जिनके कारण वह माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त- हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 04 फरवरी 2023 को शाम 07 बजकर 59 मिनट से आरंभ होगी और इस तिथि का समापन 05 फरवरी 2023 रात्रि 10 बजकर 28 मिनट पर होगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि पुष्य योग सुबह 05 बजकर 56 मिनट से सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। पूर्णिमा पर बनने वाले योग के कारण पूर्णिमा पर स्नान-दान-पुण्य और जप-आराधना का महत्व अधिक बढ़ जाता है और शुभ योगायोग में की गई पूजा-आराधना शीघ्र फलदायी भी रहती है।

-माघ पूर्णिमा के नियम- माघ मास की पूर्णिमा के दिन किसी के प्रति मन हीन भावना उत्पन्न न होने दें। ऐसा करना साधक के लिए नुकसानदायक हो सकती है और माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

-माघ पूर्णिमा के दिन काले रंग का वस्त्र धारण न करें। ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा में वृद्धि होती है और जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

-पूर्णिमा तिथि के दिन देर तक न सोएं। ऐसा करना दुर्भाग्य को पास बुलाने के समान है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो।

- माघ पूर्णिमा व्रत के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाना वर्जित है। इससे माता लक्ष्मी क्रोधित हो सकती हैं और व्यक्ति के जीवन में धन संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

- पूर्णिमा व्रत के दिन यथेष्ट फलाहार और संयम के साथ पूजा-उपासना करनी चाहिए।

Comments