शेयर संबंधित कार्य और पंचम भावस्थ शुक्र || Vaibhav Vyas

 शेयर संबंधित कार्य और पंचम भावस्थ शुक्र


द्वितीय भाव जो कि धन भाव है तथा पंचम भाव है जो कि त्रिकोण भी हैं तथा जहां से स्थितियों को धन लाभ के साथ जोड़कर देखा जाता है। तो वहीं अष्टम एवं एकादश की स्थितियां यहां भी कहीं ना कहीं धनागमन की आकस्मिकता को दर्शाती हैं।

मुख्य रूपेण जब भी पंचम में शुक्र होंगे, तो व्यक्ति स्वयं को शेयर मार्केट संबंधित कामकाज में पूर्वाभास एवं आकस्मिक गणनाओं में खुद को बेहतर पाता है।

तो वहीं ये भी देखिएगा कि जो यहां लाभ भाव पर शुक्र की दृष्टि होती है, वो भी एक अद्भुत ताकत व्यक्ति विशेष को देकर रखती है।

ये बता दें कि शुक्र यदि कमजोर स्थितियों में है तो कहीं ना कहीं व्यक्ति को निर्णय में जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए।

तो वहीं संबंधों में कई बार लेनदेन जो रूपये-पैसों के साथ जुड़ा होता हैं, उसमें भी पंचम के शुक्र परिचितों के साथ विवाद दे सकते हैं।

Comments