शिव पुराण के उपायों से मनोवांछित फलों की प्राप्ति || Vaibhav Vyas


 शिव पुराण के उपायों से मनोवांछित फलों की प्राप्ति

सावन के महीने में शिव भक्त तरह-तरह की पूजा-उपासना से शिव जी को प्रसन्न करते हैं और भक्तों द्वारा व्रत करके, जल, बेलपत्र और धतूरा अर्पण कर उन्हें रिझाने की कोशिश रहती है। ऐसे में यदि शिव पुराण के अनुसार भक्त अगर उन्हें प्रसन्न करे तो वो अपनी मनचाही मुराद को पूरी करने के लिए उसी हिसाब का उपाय करके प्राप्त कर सकता है। शिव पुराण में भगवान शिव के अवतारों, शिव महिमा, शिव भक्ति और शिव के संपूर्ण जीवन चरित्र के बारे में बताया गया है।

शिव पुराण के अनुसार, शिव जी की पूजा करने वाले को जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। इसमें भोलेनाथ को प्रसन्न करने और समस्याओं से मुक्ति पाने के बारे में कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इन अचूक उपायों के करने से धन से जुड़ी परेशानी दूर होती हैं और सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं। ये उपाय इतने सरल हैं कि हर कोई इनको आसानी से कर सकता है।

कर्ज से मिलती है मुक्ति- शिव पुराण के अनुसार, धन संबंधित समस्या से मुक्ति के लिए हर रोज शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर अर्पित करें। सोमवार के दिन शिवजी को वस्त्र अर्पण करें।  वस्त्र के ऊपर अक्षत रखकर समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है और सही रास्ते से धन आता है। इस उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

जीवन की सभी रुकावटें होती हैं दूर- प्रतिदिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे जीवन की सभी अड़चन दूर होती हैं। यह उपाय अशुभता को कम करता है।

सुख-सुविधाओं में होती है बढ़त- जल में जौ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे आपको सुख-सुविधाएं मिलेगी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। गेहूं से बने पकवान से शिव जी को भोग लगाने का उल्लेख शिव पुराण में मिलता है, इसे अतिउत्तम माना गया है। गेहूं दान करने से कुल में वृद्धि होती है और परिवार में आपसी प्रेम बना रहता है, घर की नकारात्मकता दूर होकर सकारात्मकता आने लगती है।

धन संपत्ति को बढ़ाता है यह उपाय- शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर रात 11 से 12 बजे के बीच शिवलिंग के सामने एक दीपक लगाएं। ऐसा करने से धन संपत्ति और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।

मोक्ष की प्राप्ति- शिवलिंग पर जल में देसी घी मिलाकर अर्पित करें। ऐसा करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और आरोग्य प्राप्त होता है। इसके अलावा शहद से पूजा करने पर टीबी के रोगियों को सेहत लाभ मिलता है। शिवलिंग पर आक के फूल चढ़ाने से मोक्ष मिलता है।

मनोवांछित फल प्राप्ति- शिव पुराण के अनुसार, सभी मनोकामना पूर्ति के लिए पांच सोमवार भगवान पशुपतिनाथ का व्रत करें। शिव जी को समर्पित यह व्रत प्रदोष व्रत की तरह ही किया जाता है। इसमें सुबह और प्रदोष काल में शिवजी की पूजा होती है।

Comments