लाल सिंदूर से करें गणेश जी का तिलक || Vaibhav Vyas


 लाल सिंदूर से करें गणेश जी का तिलक

बुधवार के दिन गणेश पूजा का विशेष फल मिलता है। इस बार गणेश चतुर्थी पर्व भी बुधवार के दिन ही होने से इसकी महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। मान्यता है कि बुधवार के दिन गणपति की पूजा-अर्चना और व्रत आदि करने से गणपति की कृपा प्राप्त होती है। सभी देवी-देवताओं में गणेश जी को प्रथम पूजनीय स्थान प्राप्त है, इसलिए किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन पूजा के साथ अगर इन उपायों को कर लिया जाए तो गणेश जी की पूजा का दोगुना लाभ मिलता है। साथ ही गणेश जी भक्तों से प्रसन्न होकर उनके विघ्न हर लेते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

लाल सिंदूर से करें तिलक- शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश जी को लाल रंग बहुत प्रिय है। इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश के पूजन में लाल सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं। इसके बाद इसे खुद भी लगाना चाहिए। इससे भक्त पर भगवान गणेश की कृपा बरसती है।

दूर्वा करें अर्पित- पूजा के दौरान गणेश जी को दूर्वा अवश्य अर्पित करें क्योंकि दूर्वा उन्हें बहुत प्रिय है। इससे भगवान गणेश बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। भक्त इस बात का ध्यान रखें कि दूर्वा भगवान गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाएं।

शमी का पौधा करें अर्पित- मान्यता है कि गणेश जी को शमी का पौधा बेहद प्रिय है। इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी का पौधा जरूर अर्पित करें। इससे घर में धन-धान्य और सुख शांति की प्राप्ति होती है।

भीगा चावल करें अर्पित- चावल को पूजा पाठ में बहुत पवित्र माना जाता है। कहते हैं कि चावल भगवान श्रीगणेश जी को बहुत पसंद है। परंतु इन्हें सूखा चावल नहीं चढ़ाना चाहिए। पूजा के दौरान उन्हें गीला चावल अर्पित करें। इससे प्रसन्न होकर वे अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्ति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

चीजों से लगाएं भोग- बुधवार के दिन श्रीगणेश भगवान को घी, गुड़ का भोग लगाना चाहिए। इससे भगवान श्रीगणेश अति प्रसन्न होते हैं। श्री गणेश भगवान की कृपा से घर में धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं। जीवन में खुशहाली आती है।

Comments