गणेश चतुर्थी पर करें गणेश जी का अभिषेक || Vaibhav Vyas


 गणेश चतुर्थी पर करें गणेश जी का अभिषेक

गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है। भाद्रपद माह में भगवान गणेश को समर्पित 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त, बुधवार को है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को लंबोदर की पूजा की जाती है। बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी होने से महत्व और अधिक बढ़ गया है। गणेश चतुर्थी स्थापना के मुहूर्त- लाभ, अमृत- सुबह 06 से 09 बजे तक। शुभ चौघडिय़ा- सुबह 10.30 से 12 बजे तक, चर और लाभ- दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक तथा शुभ और अमृत- शाम 7.30 बजे से रात 10.30 बजे तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान गणपति अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का अभिषेक करना शुभ माना गया है। इस दिन गणपति का अभिषेक करने से कई लाभ होते हैं। श्री गणेश का अभिषेक करने के बाद गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

गणेश यंत्र बेहद चमत्कारी यंत्र होता है। इसकी स्थापना अगर चतुर्थी पर की जाए तो फलदाई होती है। घर में इस यंत्र की स्थापना व पूजा करने से लाभ होता है। किसी प्रकार की नकारात्मकता घर में प्रवेश नहीं करती है।

अगर आपके जीवन में परेशानी चल रही है, तो गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं। भगवान गणेश के मंदिर जाकर प्रार्थना करें।

यदि धन संबंधी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को गुड़ और शुद्ध घी का भोग लगाएं। फिर प्रसाद को गाय को खिला दें। यह उपाय धन संबंधी समस्या को दूर करने में लाभकारी है।

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के मंदिर में जाकर गुड़ की 21 गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इससे हर मनोकामना पूरी होती है।

गणेश चतुर्थी के दिन पीले रंग की प्रतिमा को घर में स्थापित करें। उनकी विधिवत पूजन करें। अगर पीले रंग की प्रतिमा उपलब्ध न हो तो भगवान गणेश को हल्दी की पांच गांठ चढ़ाएं और श्री गणपतए नम: मंत्र का जाप करें। इसके बाद 108 दूर्वा गणपति को अर्पित करें। इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं।

Comments