एकादशी पर किए उपायों से धन-वैभव की प्राप्ति || Vaibhav Vyas


 एकादशी पर किए उपायों से धन-वैभव की प्राप्ति

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा व उनके निमित्त व्रत किया जाता है। सालभर में 26 एकादशियां पड़ती है और सभी का अपना अलग महत्व होता है। उन्हीं एकादशी में से योगिनी एकादशी का भी अलग महत्व है। मान्यताओं के अनुसार योगिनी एकादशी के दिन व्रत करने से समस्त पापों का नाश होता है। साथ ही जातक को बैकुंठ की प्राप्ति होती है।

एकादशी के दिन ना सिर्फ पूजा-पाठ, व्रत उपवास तो किए जाते हैं इसके साथ ही यदि एकादशी के दिन आर्थिक तंगी से उबरने के उपाय किए जाएं तो वे भी बहुत कारगार होते हैं। कुछ आसान से उपाय किए जाए तो एकादशी के दिन पैसों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इन उपायों के माध्यम से श्री विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है और उनसे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

यदि लम्बे समय से पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो, एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें और भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे मंदिर में रख दें इसके बाद इन पैसों को उठाकर अपने पर्स में रख लें। याद रहे इन पैसों को अपने पर्स या तिजोरी में रखें और खर्च ना करें। हमेशा तिजोरी पैसों से भरी रहेगी। यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो एकादशी वाले दिन पीपल के वृक्ष पर पानी चढ़ाएं और शाम के समय दीपक जलाएं। पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है और इस उपाय को करने से आपको जल्दी ही कर्ज मुक्ति मिलेगी।

अगर आपको नौकरी में प्रमोशन चाहिए या फिर व्यापार में आमदनी बढ़ानी हो तब भी एकादशी के दिन उपायों से इन समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एकादशी के दिन सात कन्याओं को घर बुलाकर भोजन कराएं, भोजन में खीर अवश्य होनी चाहिए। कुछ ही दिनों में आपकी कामना पूरी होगी। सुख और शांति के लिए एकादशी के दिन एक नारियल व थोड़े बादाम भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं। वहीं शाम को तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। जल्द ही लाभ प्राप्त होगा।

Comments