कन्या के शीघ्र विवाह के उपाय || Vaibhav Vyas


 कन्या के शीघ्र विवाह के उपाय

हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनकी बेटी का विवाह सही समय से हो जाए और वह अपना सुखी संसार बसाए, लेकिन कई बार कुछ ऐसी स्थितियां बनती चली जाती हैं कि तमाम प्रयासों के बावजूद कन्या के विवाह में विलंब होता चला जाता है। कई बार कन्या के लिए योग्य वर नहीं मिलता है तो कई बार उम्र का अंतर उसकी शादी में बाधक बनता है तो वहीं कई बार सारी बातें बन जाने के बाद भी विवाह नहीं हो पाता है। ऐसे में किसी भी माता-पिता का अपनी बेटी के विवाह के लगातार टलते जाने को लेकर चिंता वाजिब है। कन्या के शीघ्र विवाह के सरल-सहज उपाय, जिसे करते ही चमत्कारिक रूप से कन्या के हाथ शीघ्र ही पीले होते हैं। कोई भी उपाय करने से पूर्व उसके प्रति पूर्ण श्रद्धा-विश्वास के साथ करने से उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं।

कन्या के शीघ्र विवाह की कामना को पूरा करने के लिए अपनी बेटी को गुरुवार का व्रत करवाएं और इस देवगुरु बृहस्पति का आशीर्वाद पाने के लिए गुरुवार के दिन केले का पूजन जरूर करवाएं। कन्या के शीघ्र विवाह के लिए यह अत्यंत प्रभावी उपाय है।

कन्या के विवाह के लिए भगवान शिव और पार्वती की पूजा का उपाय अत्यंत चमत्कारी है इसके लिए विवाह योग्य कन्या को 16 सोमवार व्रत रखना चाहिए।

विवाह योग्य कन्या जब कभी भी किसी लड़की की शादी में शामिल हो तो उसे दुल्हन के लिए लगाई जाने वाली मेंहदी में थोड़ी सी मेंहदी अपने हाथों पर लगाना चाहिए। इस उपाय को करने पर उसे शीघ्र ही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है।

अविवाहित कन्या किसी विवाहोत्सव में दूल्हा-दुलहन के पास इस तरह खड़ी हो जाए, कि दूल्हे पर फेंके जाने वाले अक्षत उसके ऊपर भी गिरें। इस उपाय को करने से भी कन्या का शीघ्र विवाह होता है।

कन्या के शीघ्र विवाह के लिए उसे गुरुवार के दिन पीले वस्त्र और शुक्रवार को सफेद कपड़े पहनने के लिए कहें। इस उपाय को विवाह हो जाने तक लगातार करते रहना चाहिए।

यदि आपकी कन्या का रिश्ता बार-बार तय हो जाने के बाद टूट जा रहा है तो कन्या का विवाह तय करते समय जब लड़की लड़के को देखने के लिए जाए तो उसे उस समय अपने बाल खुले रखना चाहिए। इस उपाय को करने से एक बार बात तय हो जाने के बाद नहीं टूटेगी।

Comments