बुध ग्रह की मजबूती के लिए करें उपाय || Vaibhav Vyas


 बुध ग्रह की मजबूती के लिए करें उपाय

बुध ग्रह के कमजोर होने से इंसान की जिंदगी में कई सारी समस्याएं आ जाती हैं लेकिन अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो इंसान को कई सारी खुशियों की सौगात मिल जाती है। आइए जानते हैं कुंडली में बुध से जुड़ी कोई भी परेशानी तो कैसे करे उसे ठीक।

बुध को देवताओं का राजकुमार भी कहते हैं। ज्योतिष में कहा गया है बुध सही तो सब शुद्ध यानि सब कुछ सही रहता है लेकिन अगर यही बुध अगर बिगड़ गया, नीच का हो गया या फिर उसने नजर फेर ली तो खुशियां बिगड़ जाती हैं। बुध दोष से पीडि़त व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप 5 बार 108 करना चाहिए। घर के पूर्व दिशा में लाल झंडा लगायें। बुध दोष से परेशान जातक को सोने के आभूषण भी पहनने चाहिए।

ऐसे व्यक्ति को हरे रंग के कपड़ों और वस्तुओं से परहेज करना चाहिए। घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे लगायें और घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएं। 100 ग्राम चावल में चने की दाल मिलाकर बहते जल नदी या नहर में प्रवाहित करें। किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर बुधवार को कनिष्ठा उंगली में पन्ना रत्न धारण करें। बुधवार के दिन गाय को घास खिलाएं। बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है। बुधवार का व्रत करें और गणेश जी की पूजा-अर्चना के पश्चात उनको मोदक और पान अर्पित करें।

भगवान गणेश की पूजा करने से बुध मजबूत होगा। इसलिए हर बुधवार को गणेश जी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करें। 

रोजाना बुध ग्रह संबंधी मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है- ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:। बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न को धारण करना शुभ हो सकता है। अगर पन्ना रत्न नहीं धारण कर सकते हैं तो इसका उपरत्न मरगज या जबरजंद पहन सकते हैं। 

बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल या कोई अन्य हरी साग-सब्जी दान करें। इससे लाभ मिल सकता है।

हर बुधवार को छोटी कन्याओं को हरे रंग के कपड़े, भोजन और इसी रंग की चूडिय़ां दान कर सकते हैं। इससे भी बुध ग्रह मजबूत करने में मदद मिल सकती है। 

रोजाना बुध स्तोत्र का पाठ करें। इससे लाभ हो सकता है। बुधवार को भगवान गणेश को 11 मोदक का भोग लगाएं। बाद में इसे प्रसाद के रूप में बच्चों को बांट दें।

Comments