घर में तुलसी का पौधा लगा हो तो नवग्रह दोष दूर होते हैं || Vaibhav Vyas


 घर में तुलसी का पौधा लगा हो तो नवग्रह दोष दूर होते हैं

शास्त्रों के अनुसार वैशाख माह में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष विधान और महत्व बताया गया है। इसी वजह से इस माह में विष्णु पूजन के साथ-साथ विष्णु को अतिप्रिय तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस माह में श्री हरि की पूजा तुलसी पत्र से करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में उन्नति, रोग-शोक दूर होकर घर परिवार में सुख शांति भी आती है। इस माह में तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है। घर, मंदिर या आंगन में तुलसी का पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने से जीवन में सफलता मिलती जाती है।

इस माह में जप, तप और हवन के साथ स्नान और दान का भी महत्व बताया गया है। इन सब कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक माह की तरह ही वैशाख माह में भी जल्दी उठकर भगवान विष्णु की पूजा करने से अश्वमेघ यज्ञ के सामन फल मिलता है, और जीवन में तरक्की मिलती है। इस माह में मिट्टी का घड़ा दान करने का भी विधान बताया गया है। इस दौरान अगर आप किसी मंदिर में, बाग-बगीचे में या फिर स्कूल आदि में मिट्टी का घड़ा रखते हैं तो बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है।।

मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा रहती है और वास्तु दोष दूर होता है। ज्योतिष शास्त्र में भी तुलसी के कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय करने से पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होकर सुख-समृद्धि का वास होने लगता है।

तुलसी का पौधा न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ ही साथ इससे संबंधित कुछ उपायों को अपनाया जाए तो भी समस्याओं का समाधान मिलने वाला रहता है।

मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे की जड़ को अगर आप चांदी के लॉकेट में डालकर गले में धारण कर लें तो नवग्रह दोष दूर होता है और किस्मत के द्वार खुल जाते हैं और व्यक्ति के लिए धन के तमाम अवसर पैदा होते हैं। गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस में जाकर अपनी टेबल पर या आस-पास कहीं रख दें। इससे आपके प्रमोशन के योग बन सकते हैं। गुरुवार, एकादशी या किसी भी शुभ दिन तुलसी की पूजा करें और एक पत्ता लेकर अपने पर्स, तिजोरी या उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है। कुछ ही समय में धन लाभ के योग बनने लगेंगे।

यदि व्यापार नहीं चल रहा तो तुलसी के पत्तों को 3 दिनों तक पानी में डुबोकर रखें। इसके बाद पानी को दुकान के दरवाजों और उस स्थान पर छिड़कें, जहां धन रखा जाता है। इससे वास्तु दोष खत्म होगा और बिजनेस चलने के योग बन सकते हैं। प्रतिदिन तुलसी को जल चढ़ाने और शाम के समय इसके नीचे दीपक रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं। इससे दुर्भाग्य दूर होता है और तमाम संकट कट जाते हैं। तुलसी की जड़ की मिट्टी लेकर रोजाना माथे पर लगाने से व्यक्ति का मन शांत होता है और उसकी आकर्षण शक्ति बढ़ती है।

Comments