सूर्य देव की उपासना से रोगों से मिलता छुटकारा || Vaibhav Vyas


 सूर्य देव की उपासना से रोगों से मिलता छुटकारा

हिन्दू पुराणों में सूर्य का बहुत महत्व बताया गया है। सूर्य को देवता का दर्जा देकर उनकी पूजा की जाती है। जिस तरह सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं, ठीक उसी तरह रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित किया जाता है। मान्यता है कि रविवार के दिन सूर्य देव बाकी दिनों से ज्यादा ऊर्जावान और शक्तिशाली होते हैं। इसी वजह से इस दिन सूर्य देव की अराधना करने से शीघ्र फायदा होता है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें सता रही हो तो सूर्य देव की उपासना और सुबह जल्दी सूर्य को जल अर्पित करने से शीघ्र लाभ मिलता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की तबीयत अक्सर खराब रहती है, उसे मान सम्मान नहीं मिलता है और उसकी नौकरी में परेशानी आती है तो उसकी कुंडली में सूर्य कमजोर है जिसकी वजह से जातक को इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे हर रविवार को सूर्य देव का व्रत करना चाहिए अगर व्रत करने में असुविधा हो तो हर रविवार सूर्य देवता को जल अर्पित करना चाहिए। अगर व्रत करने में सक्षम है तो कम से कम 30 या फिर 12 रविवार सूर्य देव के लिए व्रत करना चाहिए। सूर्य के बुरे प्रभावों से बचने के लिए हर रविवार को चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं, इससे काफी लाभ होगा।

सूर्य को अघ्र्य देने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठ कर स्नान करें। इसके बाद आदित्य हृदय स्तोत्र पढ़ लें या सुन लें। इसके बाद साफ वस्त्र धारण करके तांबे के कलश में थोड़ा सा जल डालें। इस जल में सिंदूर अक्षत लाल फूल और गुड़ डालें। अब इस जल को आंखें बंद करके सूर्य देव का ध्यान करते हुए अर्पित करें।

रविवार के दिन सूर्य को अघ्र्य देने से जीवन की तमाम समस्याएं तो दूर होती ही हैं, साथ ही सूर्य की किरणों के प्रभाव से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सूर्य उपासना में गायत्री मंत्र का भी जाप कर सकते हैं। गायत्री मंत्र को रविवार का विशेष मंत्र माना गया है। इससे जातक की कुंडली में सूर्य प्रबल होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रह को कुंडली का प्रधान ग्रह माना जाता है। सूर्य को दिन का राजा कहा गया है। जिसकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है, उसे नौकरी, बिजनेस, राजनीति में सफलता मिलती है। जिनका सूर्य कमजोर होता है या सूर्य ग्रह का दोष होता है, उनको सफलता नहीं मिलती है, वह अनेक रोगों से घिर जाता है। ज्योतिष में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर नौकरी, बिजनेस में सफलता प्राप्त की जा सकती है। रविवार के दिन सूर्य की आराधना शीघ्र फलदायी मानी गई है।

सूर्य को मजबूत करने के  उपाय-

1. जिन लोगों को अपना सूर्य ग्रह मजबूत करना है, उनको कम से कम 12 रविवार का व्रत रखना चाहिए। आप रविवार का व्रत पूरे एक साल या 30 रविवार तक भी रख सकते हैं. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और सफलता मिलती है।

2. सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन स्नान के बाद लाल कपड़ा पहनें और ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप 3, 5 या 12 माला करने से अवश्य लाभ होगा।

Comments