काला धागा बांधने से लाभ || Vaibhav Vyas


 काला धागा बांधने से लाभ

धर्म शास्त्रों के अनुसार काले धागे का महत्व मानव जीवन में बहुत ज्यादा है। पैर में काला धागा पहनने की परम्परा आज की नहीं है, ये काफी प्राचीन है। कुछ घरों में बच्चों के जन्म होते ही या उसके कुछ समय बाद उसके पैर में काला धागा पहना देते है या गले में पहना देते हैं जिससे बच्चों को नजर न लगे। आज के समय में ज्यादातर लोग शौकिया तौर पर पहन लेते हैं इसे फैशन समझने लगे हैं और लोग देखा-देखी अलग-अलग तरह के धागे पहनने लगे है। धागा पहनने के पीछे कारण भी रहते हैं जिसके कारण काला धागा पहना या पहनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार यदि आप अपने दाएं पैर में मंगलवार के दिन काला धागा बांधते हैं तो आपके घर में जीवन में धन की समस्या बहुत जल्द दूर हो जायेगी।

आपने बहुत सारे लोगों को पेट दर्द की शिकायत के बारे में सुना होगा। पेट दर्द की समस्या कई बार नाभि हिल जाने के कारण भी होती है ऐसे लोगों को दोनों पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए। आपको पेट दर्द की समस्या से राहत मिलेगी। कई बार पैर में चोट लग जाती है और वो कई दिनों तक ठीक नहीं हो पाती। ऐसे में आप अपने पैरों को जल्दी ठीक करने के लिए अपने पैरों में काला धागा पहन लें। आपको राहत मिलेगी। कई बार ज्यादा काम करने की वजह से हमें बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है पैरों में दर्द महसूस होता है तो आप अपने पैरों में काला धागा पहन लें। ऐसा करने से आपके पैरों का दर्द तुंरत चला जायेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे।

कई सालों से इसे हाथ, पैर, गले और बाजू में बांधा जाता रहा है। इसे नजर से बचने के लिए बांधा जाता है। हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है- आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी। इनसे मिलने वाली ऊर्जा हमारे शरीर की संचालन करती है। जब किसी इंसान की बुरी नजर लगती है तब इन पंच तत्वों से मिलने वाली ऊर्जा (सकारात्मक ऊर्जा) हम तक नहीं पहुंच पाती। इसलिए कुछ लोग पैर में या गले में धागा बांधते है ताकि नजर दोष से बचा जा सके। तंत्र शास्त्र के अनुसार काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर अपने भीतर समा लेता है और पहनने वाले पर नकारात्मक ऊर्जा का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। काला धागा शनि और राहु से संबंधित माना गया है। काला रंग उष्मा का अवशोषक होता है इसलिए काला धागा बुरी नजर व हवाओं को अवशोषित कर देता है। यह एक तरह से कवच का काम करता है। शनि दोष से बचने के लिए। घर के मुख्य द्वार पर काला धागा बांधने से घर की बीमारी, शत्रुता, मुसीबतों और दरिद्रता का नाश होता है। काले धागे का महत्व बिना नवकार मंत्र के कुछ भी नहीं है, इसलिए काला धागा बांधने के बाद प्रतिदिन इसका पाठ करना चाहिए, जिससे इसका प्रभाव संबंधित प्रभाव को कम करने वाला बना रहता है।

Comments