बजरंग बली की पूजा-अर्चना से होगा विघ्न-बाधाओं का अंत || Vaibhav Vyas


 बजरंग बली की पूजा-अर्चना से होगा विघ्न-बाधाओं का अंत


हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को संकटमोचन राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था। इस दिन हनुमान भक्त उपवास रखते हैं और विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है। जैसे भगवान भोलेनाथ भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होते हैं, वैसे ही हनुमान जी भक्तों की पुकार सुनकर शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव माने गए हैं। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि विधान से बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। इसके अलावा इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं।
किसी प्रकार के दुख से परेशान हैं, तो उससे मुक्ति के लिए पीपल के 11 पत्तें लें और साफ पानी से धो लें। इसके बाद इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे दुख के अलावा धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं और आपकी मनोकामना पूर्ण होती है।
हनुमान जयंती के दिन पान का विशेष बीड़ा बनवाकर बजरंगबली को अर्पित करें। साथ ही किसी भी हनुमान मंदिर जाकर हनुमानजी के समक्ष एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद आसन लगाकर वहीं पर हनुमान जी का ध्यान करें और बजरंग बाण का पाठ करें। इससे हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
मान्यता है कि हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन करें और उनके सामने घी या तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमानजी प्रसन्न होंगे और आपको जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
हनुमान जयंती के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में काली उड़द के 11 दाने, सिंदूर चमेली का तेल, फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि इस उपाय से कुंडली के दोष दूर होते हैं।
हनुमान जयंती पर पारे से बनी हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा करें और ऊँ रामदूताय नम: मन्त्र का जाप कम से कम 108 बार करें। इसके लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करें। कहा जाता है कि इस उपाय से सभी कष्ट दूर होते हैं।
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमानजी की कृपा पाने के लिए उन्हें गुलाब की माला अवश्य अर्पित करें। इसके अलावा उन्हें बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। मान्यता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने का ये सबसे आसान उपाय है।

Comments