धन प्राप्ति के लिए होली पर करें मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना || Vaibhav Vyas


 धन प्राप्ति के लिए होली पर करें मां लक्ष्मी की पूजा-उपासना

हिंदू धर्म में त्यौहार कोई भी हो उसका महत्व उस दिन बन रहे विशेष योगों के कारण विशेष महत्व वाला होता है। इसी वजह से त्यौहार के दिनों में की गई पूजा-आराधना शीघ्र फलदायी मानी जाती है। इसी वजह से उल्लास के पर्व होली का भी बड़ा महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा की रात में होलिका दहन किया जाता है। इसके अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है। होली पर यदि कुछ आसान से उपाय किए जाएं तो भगवान की कृपा शीघ्र बरसने वाली होती है। होली पर कुछ आसान और छोटे उपाय कर लिए जाएं तो किस्मत से जुड़ा हर दुर्भाग्य दूर किया जा सकता है।

होली की रात देवी महालक्ष्मी सहित ईष्ट देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें और महालक्ष्मी मंत्र का जप करें। होली पर ये छोटा सा उपाय करने पर किस्मत से जुड़ी हर परेशानी दूर हो सकती है। मंत्र जप 108 बार या 1008 बार किया जा सकता है। मंत्र का जप करने के लिए कमल के गट्टे की माला उपयोग करनी चाहिए। मंत्र- ऊं श्री महालक्ष्म्यै नम: का जाप करना चाहिए। पूजा से पहले नहाकर साफ वस्त्र पहने इसके बाद ही मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान मां लक्ष्मी को पीला वस्त्र, इत्र, केसर, चंदन, इत्र व मिठाई अर्पित करें। इसके बाद घर के मंदिर या फिर किसी शांत स्थान पर आसन बिछाकर कमल के गट्टे की माला से मंत्र का जप करें। होली के बाद हर शुक्रवार महालक्ष्मी का विशेष पूजन और मंत्र का जप करते रहना चाहिए।

यदि कोई व्यक्ति विवाह योग्य है और कुंडली में दोष के कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा है तो होली वाले दिन शिव मंदिर जाएं और अपने साथ पान का 1 साबूत पत्ता, 1 साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर जाएं। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद अपने घर लौट आएं। इस बात का खास ख्याल रखे की घर लौटते वक्त पीछे मुड़कर नहीं देखना है। यही उपाय अगले दिन फिर करें और शुभ मुहूर्त देखकर ये उपाय करते रहें। इससे शिवजी की कृपा प्राप्ति होती है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

होली की रात्रि को होलिका की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से करनी चाहिए। यदि आप सभी कार्यों में सफलता और पारिवारिक सुख की कामना के साथ होली की रात हनुमानजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। पूजा के लिए होली की रात स्नान करके पवित्र हो जाएं। यदि आप मंदिर जा सकें तो किसी हनुमान मंदिर जाएं या फिर अपने घर में ही हनुमानजी के सामने बैठकर पूजा करें। पूजा के लिए हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। प्रसाद के रूप में यदि आप गुड़ और चना चढ़ाएं तो लाभकारी रहेगा। पूजा करने के बाद बाकी लोगों में प्रसाद बांट दें।

स्वास्थ्य लाभ के लिए जौ के आटे में काले तिल और सरसों का तेल मिलाकर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर भैंस को खिला दें। यह करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें की रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाए।

Comments