पर्व-त्यौहार कोई भी क्यों न हो, इन दिनों में की पूजा-आराधना तथा किए गए उपाय शीघ्र फलदायी माने गए हैं। दीवाली की रात्रि जैसे पूजा-आराधना के लिए विशेष होती है, वैसे ही होली के दिन भी पूजा-अर्चना से धन संपत्ति और अन्य परेशानियों के निवारण के लिए उपाय किए जाएं तो वे मनोवांछित फल देने वाले होते हैं। फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है। होली का त्योहार हर लिहाज से खास होता है। इस दिन शाम के समय होलिका दहन शुभ मुहूर्त में किया जाता है और चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को रंगोत्सव मनाया जाता है जो प्रेम और सौहाद्र्र का प्रतीक माना जाता है।
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तंत्र और ज्योतिष के लिहाज से भी काफी अहम होती है। माना जाता है कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा की स्थिति बेहद खास होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए उपाय कभी खाली नहीं जाते।
लंबे समय से बीमार चल रहे किसी भी व्यक्ति को बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए होली की रात तुलसी की माला से ऊँ? नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा का 1008 बार जाप करें। इसके लिए संकल्प करते समय बीमार व्यक्ति का नाम अवश्य लेना चाहिए। इस उपाय को करते ही बीमार व्यक्ति की सेहत में फर्क नजर आने लगेगा। इसके अलावा यदि कोई बहुत बीमार है या दवा नहीं लग रही तो एक मु_ी पीली सरसों, एक लौंग, काले तिल, एक छोटा टुकड़ा फिटकरी, एक सूखा नारियल लेकर उस पर 7 बार उल्टा घुमा के होलिका में दहन कर दें।
कोई भी बड़ा त्योहार धन प्राप्ति के उपायों के लिए बेहद खास होता है। दिवाली की तरह होली की रात भी व्यक्ति को धनवान बना सकती है। होली की रात चंद्रमा की विधि-विधान से पूजा करके चंद्रमा को गाय के कच्चे दूध से अघ्र्य दिया जाता है। इसके साथ ही खीर या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इस उपाय से बहुत जल्दी परेशानियां दूर होकर धनागमन के मार्ग प्रशस्त होने लगेंगे।
माना जाता है कि अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष है, तो उससे राहत पाने के लिए होली का दिन बहुत खास होता है। इसके लिए होलिका दहन की राख से शिवलिंग का अभिषेक करें और साथ ही इस राख को पानी में डालकर नहा लेने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है।
यदि लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही, तो होली की रात आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। इसके लिए होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा करें। पूजा में हल्दी की गांठ, फल-सब्जी और उपले का प्रयोग करें। पूजा के बाद होलिका के चारों ओर 8 दीपक जला दें और पूजा की सारी सामग्री होलिका पर चढ़ा दें। इसके बाद ही होलिका दहन करें। यह उपाय आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेगा।
दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए रुई की 108 बात्तियां देसी घी में भिगोकर के होलिका में संबंध सुधार की अनुनय सहित एक-एक करके परिक्रमा करते हुए डालें। यह उपाय माता-पिता अपने बच्चों, वर-वधु की फोटो पर घुमा कर भी कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment