बुद्धि, वाणी, त्वचा और मस्तिष्क का कारक बुध ग्रह || Vaibhav Vyas


 बुद्धि, वाणी, त्वचा और मस्तिष्क का कारक बुध ग्रह

ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, त्वचा, मस्तिष्क आदि कारक है। कुंडली में बुध के मजबूत होने पर इन सभी चीजों का लाभ और अशुभ होने पर इनसे जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ज्योतिष में बुध ग्रह को राजकुमार माना गया है। सूर्य के सबसे करीब रहने वाले बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क और मित्र का कारक माना जाता है। जिन लोगों का बुध मजबूत होता है उनकी वाणी में ओज होता है। ऐसे जातकों की संवाद शैली बहुत अच्छी होती है। ऐसा जातक अपनी बातों से सभी का मन मोह लेता है. बुध की कृपा पाने वाले जातक का कॅरिअर और कारोबार भी बहुत बढिय़ा रहता है। किसी भी कुंडली में अमूमन बुध और सूर्य लगभग साथ-साथ ही रहते हैं। बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं जो कि कन्या में उच्च का और मीन में नीच का रहता है। यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होकर खराब फल दे रहा है तो आपको इससे जुड़े ज्योतिषीय उपाय जरूर करने चाहिए।

बुध की कृपा पाने के लिए बुधवार का व्रत रखें। इस व्रत को किसी ज्योतिष से पूछकर शुक्ल पक्ष के बुधवार या फिर विशाखा नक्षत्र वाले बुधवार से शुरु करना चाहिए। बुधवार का व्रत कम से कम सात और अधिक से अधिक 21 या 45 किया जाना चाहिए। बुध के व्रत में प्रसाद के लिए मूंग का हलवा, पंजीरी या मूंग के लड्डू बना सकते हैं।

कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने और उनकी शुभता को पाने के लिए ऊँ बुं बुधाय नम: अथवा ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें। बुध के इन मंत्रों का जप करने पर निश्चित रूप से लाभ होता है और व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं।

बुध ग्रह की शुभता को पाने के लिए बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग की चूड़ी, हरे कपड़े और श्रृंगार का सामान दान करें। यदि यह संभव न हो तो कम से कम कुछ पैसे अवश्य दान करें। किन्नर को अपने पास से निराश होकर न जानें दें।

यदि कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित समस्याए आ रही हैं तो बुधवार के दिन एक हरे कपड़े में साबुत हरी मूंग बांधकर किसी गणेश जी के मंदिर में जाकर चढ़ाएं।

यदि आप बुध ग्रह की शुभता को पाना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन किसी गाय को हरा चारा अवश्य खिलाना चाहिए।

बुध ग्रह की शुभता के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएं। इस उपाय को करने से बुध ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं और उसके शुभ फल मिलने लगते हैं।

बुध की शुभता पाने के लिए घर या कार्यस्थल पर बुध का यंत्र विधि-विधान से स्थापित करवाना चाहिए। बुध यंत्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

Comments