मंगलवार को मंत्र जाप, दान व हनुमान के स्मरण से दोष दूर होते हैं || Vaibhav Vyas


 मंगलवार को मंत्र जाप, दान व हनुमान के स्मरण से दोष दूर होते हैं

हिन्दू.शास्त्रों के अनुसार शिव के अंश व भूमिपुत्र मंगल देव की उपासना खासतौर पर संतान, धन व कर्ज से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में बड़ी ही शुभ व मंगलकारी होती है। ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक भी सूर्य के बाद मंगल ग्रह की उपासना का बड़ा ही महत्व है। मंगल ग्रह को तेजस्वी और क्रूर ग्रह माना जाता है। परंतु शिव अंश होने से मंगल उपासना छोटे पूजा उपायों से भी जल्द फल देने वाली मानी गई है। खासतौर पर दान व मंत्र जाप उपायों के अलावा शिव के ही अवतार श्रीहनुमान भक्ति के कुछ आसान उपाय भी मंगल ग्रह के अनिष्ट प्रभावों को दूर करते हैं। मंगल ग्रह की अशुभता को दूर करने में इन 5 चीजों का दान जरूर करना श्रेयष्कर रहता है।

- गेहूं या मसूर की दाल।

- लाल वस्त्र।

- लाल कनेर के फूल तांबे के बर्तन।

- लाल रंग का बैल।

- मंगलवार का व्रत रखें और इस 6 अक्षरी खास मंत्र की कम से कम 9 माला का मंगलवार को जप करना चाहिए।

ऊँ हां हंस: खं ख:

- श्रीरामभक्त को मंगलदोष नहीं सताता। इसलिए रामस्तुति व राम मंत्र बोलें।

- रामभक्त श्रीहनुमान को सवा पाव या सवा किलो लड्डू का प्रसाद मंगलवार को चढ़ाएं।

- श्रीहनुमान चालीसा पढ़ें और बांटे।

- पूजा करते हुए श्रीहनुमान को लाल लंगोट चढ़ाएं।

Comments