बुधवार को गणेश जी की पूजा विशेष फलदायी || Vaibhav Vyas


 बुधवार को गणेश जी की पूजा विशेष फलदायी

बुधवार के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आराधना विशेष फलदायी होती है। किसी भी शुभ कार्य को सफल बनाने के लिए सबसे पहले श्री गणेश जी की ही पूजा होती है। कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व गणपति की आराधना करने से सफलता अवश्य मिलेगी। विघ्नहर्ता गणेशजी की पूजा वैसे तो प्रतिदिन करनी ही चाहिए नहीं तो विशेषकर बुधवार के दिन भी की जाए तो धन-दौलत में वृद्धि होगी, कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होती है।

सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित माने गए हैं। इसी प्रकारा बुधवार का दिन गणेश जी का है। ऐसे में सबसे आसान उपाय है कि गणेश जी की पूजा-अर्चना कर उन्हें दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं। मोदक और दूर्वा दोनों ही गणेश जी को बहुत प्रिय है। पूजा में ये दो वस्तुएं गणेश जी को अर्पित करने से उनकी कृपा के पात्र बनते हैं और जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

बुधवार के दिन पूजा के समय विशेषकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए। इसके प्रभाव से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कार्यों में सफलता मिलती है। बुधवार के दिन हरी मूंग का दान करना उत्तम होता है। इस दिन सवा पाव मूंग को पानी में डालकर उबाल लें। फिर उसमें घी और चीनी मिला दें। इसके बाद उसे किसी गाय को खिला दें। ऐसी मान्यता है कि यह करने से व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है। यदि किसी प्रकार का कोई कर्ज लिया है, तो भी उससे मुक्ति मिलती है।

बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर में जाकर पूजा करें और गणपति को गुड़ तथा गाय के शुद्ध घी का भोग लगाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उस व्यक्ति पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की विशेष कृपा होती है। बुधवार के लिए हरा रंग लाभदायक माना जाता है। इस दिन कोशिश करें कि इस रंग के वस्त्र धारण करें या फिर इस रंग का कोई रूमाल अपनी जेब में रखें। इस दिन घर से निकलते समय सौंफ खाकर बाहर जाएं, ऐसा करने से कार्य की सफलता सुनिश्चित होती है। साथ ही ऐसा करने से बुध ग्रह की बाधाएं भी स्वत: दूर होने लगती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को घास खिलानी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि साल में कम से कम एक बार बुधवार के दिन अपने वजन के बराबर घास खरीदकर गौशाला में दान करनी चाहिए। जिससे सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होने वाली रहती है।

Comments