भरोसा ।

 जीवन की मुसाफिरी में भरोसे को बहुत भीतर तक जगह देकर चलने का प्रयास करना चाहिए। जब भी हम किसी गाड़ी में बैठते हैं, तो गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के ऊपर भरोसा पूर्णरूप से स्थापित होता है। एक छोटे से बच्चे को स्कूल में एडमिशन दिलवाया जाता है तो वहां की शिक्षा व्यवस्था के ऊपर और अध्यापकों के ऊपर पूर्णरूप से भरोसा किया जाता है। वहीं जब व्यक्ति आध्यात्मिकता की ओर अपने सफर को तय करने की शुरुआत करता है तो उस अनजान पथ के ऊपर भी सर्वोच्च सत्ता के ऊपर पूर्ण रूप से उस व्यक्ति विशेष का भरोसा रहता है।

किसी एकदम अनजान पथ के ऊपर आप चल रहे हैं जहां कोई और सहयोग या सहायता नहीं है। तकनीक फेल हो चुकी है। एक मुसाफिर से पूछा जाता है कि क्या यह रास्ता फलां जगह हमको पहुंचाने वाला होगा। वो इशारा करता है और हम उस इशारे के विश्वास के ऊपर अपने रास्ते को तय करने की शुरुआत कर देते हैं। एक कंपनी के अंदर एक व्यक्ति बहुत प्रतिष्ठित पद के ऊपर कार्य कर रहा है और उससे ऊपरी औहदे का व्यक्ति कहता है कि मैं परिवर्तन की ओर जा रहा हूं। मेरे ऊपर तुम्हें बहुत भरोसा है यह मैं बहुत अच्छे से जानता हूं और वहीं इसी भरोसे के साथ में इतने वर्षों तक तो तुम्हारे साथ चला हूं। 

आज मैं यह चाहता हूं कि तुम इस परिवर्तन को मेरे साथ में स्वीकार करो। आप अपनी जमी जमाई नौकरी का रिश्क लेते हैं और उस व्यक्ति विशेष के साथ एक भरोसे के स्तर पर चलने की शुरुआत कर देते हैं। यही भरोसा है जो व्यक्ति को प्रत्येक क्षण आगे लेकर जाता है। विश्वास की नींव को और ज्यादा गहरा करने वाला होता है। हम जीवन में धोखे बहुत कम खाते हैं, किन्तु उस एक धोखे से सजग बहुत ज्यादा हो जाते हैं। तो जब ऐसे धोखे मिले उसके बारे में सोचें कि ये तो एक बार मिला। किन्तु जीवन में विश्वास न जाने कितनी बार मिले। यह विश्वास का ही आईना है जो जीवन को बहुत ज्यादा आगे बढ़ाता है। नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला होता है। 

हम जिसको रिश्क कहते हैं, जब वो केलकुलेटिव एप्रोच के अंदर हो और किसी व्यक्ति विशेष के साथ भरोसे के साथ चल रही हो या जब भीतर तक भरोसे की स्थितियां बहुत गहरे से स्थापित हो चुकी हो तो ऐसी केलकुलेशन्स हमारे लिए कहीं पर भी गफलत साबित करने वाली नहीं होती। हमको एक पोजिटिव एप्रोच के साथ में ही लेकर चलने वाली होती है। तो भरोसा, विश्वास, दूसरों के साथ में चलना, उन पर भी विश्वास करना और जिंदगी को नए आयाम देना प्रत्येक क्षण हमारे साथ में अगर रहे तो सुगमता और सरलता रूपी नाव के अंदर इस जीवन को बहुत आगे बढ़ाया जा सकता है।

Comments