निराशा जीवन को संबल नहीं देती ।

 कई बार लोगों को जीवन में कहते हुए सुना होगा कि थक गए। हार गए। मायूस हो गए। जहां से सफर शुरू किया था, बहुत आगे तो निकल चुके, किन्तु अब थकान अनुभव होने लगी है। जितनी लाइब्लिटिज है उन सबको हम एक तरफ करना चाहते हैं, उससे फारिग होना चाहते हैं। और उसके बाद जो दिया है जिंदगी ने बस उसी को साथ में लेकर चलना चाहते हैं। मायूसी और थकान जब भी व्यक्ति को घेरने लगती है तो वो निराशाओं की ओर जाने लगता है। और यही निराशाएं जीवन को एक संबल नहीं दे पाती। ये निराशाएं जीवन को वहीं पर स्थिर करने का कार्य करती है। 

जब भी हम किसी भी निराश के वातावरण के साथ में खुद को घिरा हुआ महसूस करें तो एक बार अपने सफर को याद करना चाहिए। अपनी शुरुआत को याद करना चाहिए। स्टडीज के टाइम के अंदर कौन से संघर्ष थे, आप एक छोटे से गांव से निकले और उसके बाद कहां तक का सफर तय किया। क्या इरादे थे, और क्या मंजिल को पाने की जद्दोजहद थी, सब कुछ हासिल करते चले गए। संघर्ष प्रत्येक क्षण मौजूद था, किन्तु हरेक चुनौती से पार पाकर हमने जीवन को यहां तक पहुंचाने का कार्य किया। तो अब कोई भी बाधा आई है, अब कोई भी निराशा आई है, कुछ डिसिजन्स जिंदगी के अंदर गलत हो गए इसका अर्थ यह नहीं कि वहीं पर हम हार मान जाएं। वहीं पर अपनी स्थितियों को और चुनौतियों को समाप्त मान लें। फिर से एक बार खड़ा होना होता है। फिर से समय की प्रतीक्षा करनी होती है। जज्बे को जगा कर अपने जीवन को एक नया आधार देना होता है। 

जब भी व्यक्ति स्वयं से एक मुलाकात करता है। स्वयं से बातचीत के सिरों को स्थापित करता है तो जीवन में एक नव-जागरण आ पाता है। स्वयं से बात करते रहिये। स्वयं से चर्चा करते रहिये। अपने इरादों में एक स्पष्ट स्थिति रखिये तथा साथ में जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें प्रत्येक क्षण कांसियस बने रहिये। वहीं पर आनंद को खोजने की प्रवृतियां स्थापित करना ही जीवन का एक परम लक्ष्य है। 

जो क्षण अभी मौजूद है, वही क्षण है और उसके साथ में जिस व्यक्ति ने अपनी कांसियश एप्रोच को लगा दिया वो नए अनुभव भी पाता है। नई अनुभूति भी पाता है। और चुनौतियों को बहुत अच्छे से देख भी पाता है। भविष्य के ऊपर आधारित चिंताओं को बार-बार अपने जीवन के अंदर लेकर आना और आज के इस दिन की ऊर्जा को समाप्त कर देना यह कतई सही नहीं है। इस बात को हमेशा व्यक्ति याद रखे तो आज में जी पाता है और वहीं बहुत कुछ महसूस भी कर पाता है।

Comments

  1. सकारात्मक मार्गदर्शन

    ReplyDelete
  2. Guru ji when you come on daily basis on you tube

    ReplyDelete
  3. Hello sir. Very nice . It's really inspiring....

    ReplyDelete
  4. Thank you sir for this inspiring lesson though missing the way you present . Do take care of your health. That's what the need the time. Regards 🙏

    ReplyDelete
  5. Thank you sir for this inspiring lesson though missing the way you present . Do take care of your health. That's what the need the time. Regards 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment