व्यस्तताओं से दूर हटकर समय जरुर निकालें ।

 आर.डी. रिकरेरिंग डिपोजिट। इस शब्द से कामकाज के साथ में जुड़ा हुआ व्यक्ति बहुत अच्छे से परिचित होता है। साठ महीनों के लिए लगातार एक छोटी सी रकम को निवेश कीजिये। वो रकम एक बड़े हिस्से के साथ सामने आती है। 120 महीनों, 180 रकम को छोटे छोटे स्तर पर निवेश करते चले जाइये, आखिरकार बड़ा रुपये-पैसे का हिस्सा सामने आता है जो उस समय की जरूरतों को पूरा करने वाला होता है। आपको अपना आशियाना बनाना है। संतान पक्ष की शिक्षा की ओर जाना है। कहीं घूमने-फिरने की इच्छा जीवन में लगती है। या किसी व्यक्ति विशेष की समय के साथ मदद भी करनी है या स्वयं के लिए पैसिव इनकम का सोर्स बनाना है तो ये छोटे छोटे निवेश किस तरह से तनख्वाह से या व्यापारिक रोटेशन के भीतर से निकलकर एक तरह से हमको सिक्योरिटी देने वाले होते हैं। मालूम ही नहीं चलता और कोई प्रेसक्राइब करने वाली स्थिति में भी नहीं आते। ठीक उसी तरह से जीवन में समय के भी निवेश वैसे ही महत्वपूर्ण है। 

आप किसी भी व्यक्ति से चर्चा करेंगे तो अमूमन वो यह कहता हुआ नजर आएगा कि व्यस्तताएं बढ़ गई है। स्वयं के लिए भी समय नहीं बचा है। वहीं पर इस छोटे समय के निवेश की स्थिति को आर.डी. के साथ में जोड़कर हमें जरूर देखना चाहिए। बीस वर्षों पहले भी एक हुनर हम विकसित करना चाहते थे, और आज भी मन के भीतर यही आकल्पन लगातार लेकर चलते हैं कि हमें समय निकालना है। किताबें बीस वर्ष पहले, दस वर्ष पहले पीछे छूट गई थी। समय ही नहीं मिल पाया कि फिर से पढऩे की ओर जाएं। वहीं पर इस आर.डी. वाले उदाहरण को जीवन में याद रखें कि पन्द्रह मिनट का समय अंतराल है प्रतिदिन निकाला जाए। एक घंटे का समय अंतराल यदि आप एक सप्ताह में निकालते हैं तीन से चार घंटे नोटिसेबल एप्रोच में एक  महीने में निकालते हैं, उसमें क्या किया ये लिखकर रखते हैं तो एक शक्ल अलग तरीके से समय की आती हुई नजर आती है। और हम स्पष्ट तौर पर समय को महत्वपूर्ण तरीके से निवेश कर पाते हैं। 

एफ.डी. की तरह आपको चार से पांच घंटे देने की आवश्यकता नहीं है। आप छोटे छोटे अंतराल के साथ में चलें। और वहीं से जादुई सिरे आपके सामने निकलकर आने की शुरुआत हो ती है। जब भी यात्रा कर रहे हैं, हम लगातार मोबाइल के साथ चल रहे हैं, किन्तु वहीं एक विषय पर हमने सोचना शुरू कर दिया, कुछ नया पढऩा चाह रहे थे, या किसी क्षेत्र विशेष के अंदर अपनी एक्सपर्टीज हासिल करना चाहते थे। आपके सामने वो समय रहता है कि उस विषय पर लगातार सर्च और रिसर्च की जा सकती है। 

जहां दूसरे लोग मनोरंजन के साथ में है, समय को पास करने की ओर जा रहे हैं वहीं आपकी संकल्प शक्ति सिर्फ 15 मिनटों में इन 24 घंटों के साथ सामने आती है। यकीन मानिये, एक वर्ष के अंदर आप अपनी स्थितियों को परिवर्तित करके रख सकते हैं। जिस ज्ञान के आधार को लेकर लगातार आप चिंतित थे, वहीं से आपकी सारी ही चिंताएं एक क्षण में दूर होने लगती है और ये जीवन में जब आदतें सामने आती है और ये हबीट्स विकसित होती है तो कहीं न कहीं जीवन इस तरह से परिवर्तित होता है कि उसके रिफलेक्शन  लोग महसूस कर पाते हैं। ये आर.डी. का उदाहरण कहीं न कहीं जीवन में समय के साथ मूल्यवान स्तर पर सामने आता है।

Comments