कुछ दिन पहले एक व्यक्ति विशेष से टेलीफोनिक कन्वर्जेशन में था। तो हम यहां ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर सलाह देते हैं। किन्तु इसके साथ कई बार उलट स्थितियां भी होती है। हमको भी सलाह या प्रेरणा भरे शब्द मिल जाते हैं। और वही सलाह जीवन को एक नव उत्साह देने वाली होती है। एक व्यक्ति विशेष ने कुछ दिन पहले ही मुझे कहा कि जब आप दैनिक राशिफल की शुरुआत करते हैं। उसमें पहले के दो तीन मिनट होते हैं वो उत्साह भरने वाले होते हैं। आप ये कार्य करते रहें। आप यदि यह नहीं जानते हैं कि कौन सा व्यक्ति सुनते ही स्टेट ऑफ माइंड में होता है। और वहां वो बातें किस तरह असर करने वाली होती है। ये बात मैं खुद के साथ में भी लागू करके देखता हूं और आसपास की स्थितियों में भी देखता हूं।
जब भी हम निराश होते हैं और प्रेरणा भरे शब्द अपनों से मिल जाते हैं तो वहां अपनत्व की भावना के साथ में पुन: खुद को एक नव ऊर्जा के संचार के रूप में भी हम महसूस करने वाले होते हैं। इस बात को हमेशा हमें स्मृतियों में रखना चाहिए कि हमारे पास में जो भी है उसको हम बांटने की ओर जरूर जाएं। जरूरी नहीं है कि ये आधार रुपये और पैसे का हो। हमारे पास हमारे अनुभव हैं। हमारे पास हमारी सोच है। कामकाज के साथ में चलते हुए एक अलग मुस्कुराहट है या फिर कोई व्यक्ति किसी बात से परेशान है जो बारम्बार आपको उस परेशानी के बारे में अवगत करवा रहा है और आपसे बातचीत करना चाहता है।
हम कितने ही व्यस्त हों, वहां रुकें जरूर। हमारे पास में यदि शब्दों का भराव है, हमारे पास अपनत्व के भाव है उसको अपनाकर जरूर चलें। आपको कितने लोग सुन रहे हैं, किस हिसाब से सुन रहे हैं, क्यों सुन रहे हैं आपको किस तरह जज करने वाले होंगे इन सारी ही बातों से जब जीवन ऊपर उठता है तो आप अपना नितांत उद्देश्य देख पाते हैं और उसी में खुशी भी खोज पाते हैं। मेरे शूटिंग सुबह सुबह पूरी होती है और मेरे सहयोगी हम दोनों ही शूटिंग में बैठ जाते हैं। किन्तु वहां उद्देश्य निरन्तर एक ही रहता है यहां जब हम दैनिक राशिफल की शुरुआत करेंगे तो मन के भीतर के आध्यात्मिक स्पंदन आते हैं। आपसे जो चर्चाएं होती है, आसपास जो जीवन दिखता है उसमें न जाने कितने मोती बिखरे पड़े हैं उनको समेटे और आपके सामने रखे।
जीवन की सार्थकता इसी में है कि एक-दूसरे के साथ जुड़ते रहें और जुड़कर ही सफर को पूरा करते हैं। जब हम जुड़ते हैं तो लोगों के साथ में स्वयं के जीवन की खुशियों को बांटने वाले होते हैं और जब हम संकुचित होते हैं तो शायद स्वयं को भी अच्छे से नहीं समझ पाते। ये जीवन की यात्रा आध्यात्मिकता के साथ है। जीवन को समझने के साथ है। एक नव उत्साह के साथ चलता आयाम है। बस उसी स्वरूप में उसे लिया जाए और ये बात याद रखी जाए जो भी हमारे पास है, यदि विशेष तौर पर अच्छा हमारे पास है, तो उसको हम बांटने की ओर जरूर जाएं। लोगों को आप ये निर्णय करने दीजिये कि वो बेहतर है या बहुत अच्छा है, उनके जीवन के काम का है या नहीं। आप सिर्फ बांटने में सुख महसूस कीजियेगा। देखियगा, आप अपने आसपास आभामंडल विकसित करते चले जाते हैं।
Dear Vaibhav Vyas ji.
ReplyDeleteI have been seeing your blogs, videos related to dhanu rashi predictions and such other posts.
By reading this blog, one thing I can definitely tell that you are quite a humble and genuine person, who knows his work. I am not saying this just for that sake of saying, I am saying it completely reflects it in your astrology prediction videos/blogs.
Also, I have rarely encountered such a person who can outrightly accept and say that I am not ready for sharing the Shreemad Bhagwad Gita wisdom although being a scholar of 'adhyatm' for a quite a while.
Wonderfully scripted blog post. Keep writing such blogs! My best wishes to you.
Best Regards,
Dr. Aditya Kumar Sahu
Thank You Dr. Aditya Kumar Ji
Delete