08 से 14 जून साप्ताहिक राशिफल


08 से 14 जून साप्ताहिक राशिफल
आषाढ़ कृष्ण तृतीया से आषाढ़ कृष्ण नवमी 
अपने कार्यक्रमों के साथ मैं दैनिक, मासिक और वार्षिक राशिफल लेकर हर रोज हाजिर होता हूं किंतु लंबे समय से एक जिज्ञासा और अधिकार के साथ निर्देश भी आप सभी से प्राप्त हो रहे थे कि साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानकारी साझा कि जाए जिससे कि सप्ताह के अनुरूप कब व्यापारिक निर्णय लेने हैं, किस समय यात्रा की अनुकुलता हैं और रिश्तों में ठहराव की आवश्यकता कब हैं....तथा स्वास्थ्य की नरमी गरमी का किस तरह से ख्याल रख कर चलना हैं। प्रत्येक राशिवार क्रम में मैं यहां आपके सम्मुख जानकारी साझा करने का प्रयास कर रहा हूं। 
मेष राशि:- सप्ताह की शुरूआत में ही चन्द्रमा भाग्य भाव में संध्या काल 07ः44 तक विराजमान रहेगें। भाग्य के सहयोग से इस दिन कार्य करना अच्छा हैं। व्यापारिक जीवन में 10 और 11 तारीख कर्म से लाभ देगी। तो वहीं आप 13 तारीख के दोपहर के बाद से ही नये काम काज की ओर बढ़ने से बचें। 
  • नौकरी पेशा जीवन में ऑफिस कल्चर में छोटी-बड़ी कहासुनी के अलावा यशमान बढ़ेगा। 
  • स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पेट संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। 
  • विद्यार्थी वर्ग को चाहिए कि सूर्य उपासना निरन्तर करें। 

वृषभ राशि:- आपके लिए शुरूआती दिवस में ही चन्द्रमा की स्थितियां काम काज में थोड़ी सी बाधाएं 08 जून को लेकर आ सकती हैं किंतु आगे आने वाला समय अर्थात् 09 और 10 जून भाग्य से सहयोग के साथ चलते हुए आपको फिर से गति प्रदान करेगी और इस बात पर भी गौर किजिएगा कि व्यापारिक जीवन में चल रही उत्तार चढ़ाव पर एक नियंत्रण स्थापित हो पाएगा। 
  • स्वास्थ्य में रक्त संबंधी विकारों का ख्याल रखें तो वहीं 13 और 14 जून रूपये पैसों की आवक के आधार पर बेहतर ठहराए जा सकते हैं।
  • सप्ताह की शुरूआत में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।  
मिथुन राशि:- आपके लिए आकस्मिक धन लाभ कि संभावनाएं इस सप्ताह के मध्य अन्तराल में आपके सामने बनी रहेगी विशेषतौर पर 12 जून और 13 जून के दोपहर के समय के पहले का समय आपके लिए व्यापारिक जीवन में आकस्मिक धन लाभ के सिरों को लेकर आएगा। 
  • गृहस्थ जीवन की उलझनों से बचें तो वहीं अगर कार्य क्षेत्र में प्रगति गृहस्थ जीवन के साथ ही चल रही हैं तो इस बात का ख्याल रखिएगा कि आपसी विवाद काम काज पर असर नही डाले। 
  • बुध प्रधान राशि के लिए वाणी में एक अलग आकर्षण बना रहेगा जो कि आपके अटके हुए कार्यों को पूर्ण करवाने का रास्ता बनाएगा। 
  • गणपति अथर्वशीष का पाठ करना हितकर हैं। 

कर्क राशि:- सप्ताह की शुरूआत में निराशा से बचें तभी जाकर आप 09 और 10 जून का फायदा उठा पाएगें। व्यापारिक जीवन में थोड़ी सी उलझने आ सकती हैं किंतु व्यापारिक संबंध गहरे होगें। 
  • नौकरी पेशा जीवन में अज्ञात भय दूर होने के साथ चुनौतियों से पार पाकर आप स्वयं को नई स्थिति के साथ लेकर चलेगें। 
  • स्वास्थ्य में मौसम जनित बिमारियों का ख्याल रखें। 
  • चन्द्रशेखरष्टकम के साथ सप्ताह की शुरूआत करें। 
सिंह राशि:- व्यापारिक कमीटमेंट करना हितकर हैं तथा आपके लिए इस समय में संतान पक्ष को साथ जोड़ने की स्थितियों में अच्छा स्तर प्राप्त होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। तो वहीं नौकरी पेशा जीवन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती हैं। 
  • शिक्षा वर्ग के साथ जुड़े हुए जातक नया आत्म विश्वास पाएगें। 
  • आदित्य हृदय स्तोत्रम् के साथ इस पूरे ही सप्ताह की सुबह स्वयं को कर्म क्षेत्र की ओर अग्रसर करें। 
कन्या राशि:- सप्ताह के मध्य अन्तराल अर्थात 11 और 12 जून को स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखिएगा तो वहीं सप्ताह की शुरूआत में मन के भीतर के अज्ञात भय काम काजी जीवन से मन उच्चाट रखेंगें। 
  • नौकरी में फ्रस्टेशन से उभरने के लिए आपको स्वयं के भीतर स्थिरता रखने की आवश्यकता रहेगी। 
  • प्रोफेशनल लाइफ के साथ जुड़े हुए जातकों के लिए 13 और 14 जून कुछ नए आॅफर जा सकता हैं। 
तुला राशि:- सप्ताह की शुरूआत में व्यर्थ के विवादों से बचिएगा तो वहीं आपके लिए भाग्य का सहयोग पूर्ण रूप से बना हुआ हैं। 
  • व्यापारिक जीवन में साझेदारों के साथ गतिरोध की स्थितियां समाप्त होगी। शेयर मार्केट में निवेश करना 08 और 09 जून को लाभदायक हैं। 
  • स्वास्थ्य में सुधार के लिए जिस दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती हैं वो भीतर बेहतर तरीके से बनी हुई हैं। 
वृश्चिक:- फैशिनेशन से सप्ताह की शुरूआत में दूर रहें। धनागमन में जो स्थितियां सामने आती हैं उसमें जल्दबाजी दिखाने से बचें, काम काजी अवरोध दूर होगें। वाणी से जुड़े हुए काम काज में तेजवान ओज लिये हुए है। 
  • संतान पक्ष की ओर से 13 और 14 जून को सुखद खबरें प्रतीक्षा कर रही हैं। 

धनु:- धनु राशि में विराजित चन्द्रमा सप्ताह की शुरूआत मे ऊर्जा बनाकर रखेगें तो वहीं आपके लिए 10 जून से लेकर 13 जून तक का समय हर लिहाज से उत्तम बना हुआ हैं। कुटुम्बीजनों के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त होना, व्यापारिक जीवन में आकस्मिक धन लाभ का सामने आना, मित्रों के सहयोग से व्यापार में नयापन प्राप्त करना ये सारी ही स्थितियां आपको उच्च दर्जा दे रही हैं। 

मकर:- सप्ताह की शुरूआत के पहले दिन संध्या समय से पहले आकस्मिक खर्चों से बच कर रहें। 10 और 11 जून काम काज में आत्म विश्वास और निखार लेकर आएगी। 12 और 13 जून के दिवस में नौकरी पेशा जीवन में अटके हुए काम काज निर्विघ्न तरीके से गतिशील रहेगें। 
  • स्वयं की समस्याओं को सुलाझाने के लिए किसी भी व्यक्ति विशेष की सलाह से बचें।
  • दशरथकृत शनिस्तोत्रम् का वाचन करना हितकर हैं। 
कुंभ :-  व्यापारिक जीवन में सप्ताह की शुरूआत में मिल रहे मुनाफे को 09 और 10 जून की तारीख के दिन सहेजने का प्रयास करें और साथ में 11 और 12 तारीख को आत्मविश्वास से लबरेज होकर आप नई बुलंदियों को हासिल करते चले जाएगें। 
  • कल्पना शक्ति के साथ जुड़े हुए काम काम में और ज्यादा तीव्रता आ सकती हैं। 

मीन:- मैन्यूफेक्चरींग और स्थायित्व संबंधी कोई भी काम काज में अत्यधिक भाग दौड़ से बचें। 10 और 11 जून सामथ्र्य में वृद्धि करने वाली तारीखें हैं तो वहीं आपके लिए शेयर मार्केट संबंधी निवेश हितकर बने रहेंगें। 
  • रिश्तों में सुलझने का प्रयास करेगें तो सफलता मिल सकती हैं। 
  • स्वास्थ्य में अस्थी जनित विकार परेशान कर सकती हैं वहीं नौकरी पेशा जीवन में लम्बे समय से अटके हुए ऑफर पुनः प्राप्त होगें। 

Comments

Post a Comment